टेक-मीडिया स्टार्टअप ‘न्यू इमर्जिंग वर्ल्ड ऑफ जर्नलिज्म’ (NEWJ) को एंटरप्रेन्योर इंडिया स्टार्टअप अवॉर्ड्स 2023 में प्रतिष्ठित 'मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्टार्टअप ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
एंटरप्रेन्योर इंडिया द्वारा आयोजित यह पुरस्कार अपने संबंधित उद्योगों में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाले स्टार्टअप को दिया जाता है। यह पुरस्कार दुनिया को बदलने वाले स्टार्टअप क्षेत्र में बढ़ती प्रतिभा की सराहना और पहचान का प्रतीक है।,/p>
इस खास मौके पर ‘न्यूज’ के संस्थापक, सीईओ व एडिटर-इन-चीफ शलभ उपाध्याय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हम एंटरप्रेन्योर इंडिया से 'मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्टार्टअप ऑफ द ईयर' पुरस्कार प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह सम्मान हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमने हमेशा अपने दर्शकों के लिए सबसे आकर्षक और ज्ञानवर्धक कंटेंट लाने का प्रयास किया है और यह पुरस्कार हमारे प्रयासों के बारे में बताता है। हम उन सभी का आभार व्यक्त करते हैं जो हमारे अविश्वसनीय सफर का हिस्सा रहे हैं और आशा करते हैं कि हमारे दर्शकों के लिए इसी प्रकार का कंटेंट बनाना जारी रखेंगे।
NEWJ (न्यू इमर्जिंग वर्ल्ड ऑफ जर्नलिज्म लिमिटेड) एक वीडियो-ओनली मोबाइल-फर्स्ट पब्लिशर है, जिसकी स्थापना 'स्टोरीज फॉर इंडिया, स्टोरीज ऑफ इंडिया, स्टोरीज बाय इंडिया के विचार पर की गई है। कंपनी अपने दर्शकों को अनोखे और आकर्षक तरीके से उन भाषाओं में समाचार प्रदान करती है, जो भाषा वो पसंद करते हैं।